3 वर्ष के बालक साईं सादविल मृतक रोने व बच्चा बार-बार दूध पीने की जिद से परेशान होकर कलयुगी माँ ने अपने ही बच्चे को मौत की नीद सुला दिया
कोरबा न्यूज़ 3 वर्ष का साईं सादविल बच्चा बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था. इसी वजह से परेशान होकर मां पूर्णिमा ने उसे फर्श पर पटक पटक कर मार डाला. घटना में बच्चे की चीख पुकार सुन कर घर के अन्य सदस्य पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी आसपास लोग भी दौड़े चले आये और उसे जिंदा समझ कर तत्काल बालको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना बालको पुलिस को दी गई. बालको नगर थाना के एएसआई जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2014 से पूर्णिमा की मानसिक स्थिति सही नहीं है. कुछ समय से वह बीमार भी है.परिजन स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करा रहे हैं. घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे. मानसिक रूप से पीड़ित महिला को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है