
संवाददाता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका:- रायपुर के पचमढ़ी नाका के पास एक कॉलोनी में पति से अलग रह रही एक महिला ने एक युवक के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।रायपुर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है |आरोपी भाटागावचौक रायपुरका रहने वाला है महिला ने पुलिस को बताया कि रायपुर में उनका ढाबा है। पति से अलग रहने के बाद वह ढाबे का संचालन स्वयं करती है। 2014 में राकेश गुप्ता नामक युवक उनके ढाबे में आया और मैनेजर के पद पर काम करने लगा। जब उसे पता चला कि महिला पति से अलग रहती है तो वह उससे नज़दीकियां बनाने लगा। इसी बीच उसने महिला से कहा कि उनका घर काफी दूर है और किराया भी ज्यादा लगता है। बाद में वह घर के एक रूम में रहने की लग गया। कुछदिनों के बादएक दिन महिला की तबियत खराब हो गई और वह रात को अकेले घर में सोई थी तब राकेश उसके कमरे में मिलने पहुच गया और देर रत तक बात करता रहा इसी बीच उनके साथ उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जब महिला ने विरोध किया और थाने में शिकायत करने की बात की तो उसने महिला से शादी करने की बात कहकर उसे चुप करा दिया और उसके बाद वह लगातार उसके साथ रहकर शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में वह उसे छोड़ कर भाग गया महिला ने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने मिलने से इनकार कर दिया। इसी बीच मंगलवार की रात महिला ने रायपुर के महिला थाना पहुंचकर राकेश गुप्ता पिता स्वर्गीय राम सजीवन गुप्ता भाटागांव चौक रायपुर के विरुद्ध दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी राकेश गुप्ता बताया जा रहा है।