
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में सोमवार 15 अगस्त 2022 को प्रातः ठीक 9.30 बजे आयोजित है।
इस राष्ट्रीय पावन पर्व के अवसर पर व्यापारी उद्योगपति बंधुओं से अनुरोध है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होवें तथा पूरा देश आजादी के इस महत्वपूर्ण अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है खुशियों के इस अवसर पर हम सभी प्रसन्नता के साथ अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों मैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा अवश्य फहराएं।