
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, रवि घोष, सुशील आनंद शुक्ला, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, किरणमयी नायक समेत तमाम पीसीसी पदाधिकारी मौजूद इस दौरान मोहन मरकाम ने देश -प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम में ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों को बताया कि भारत की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता की है कई भारतीयों ने अपने खून से स्वतंत्रता पाई है,
और जो शहीद हुए हैं उनको मैं नमन करता हूं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता जिन्होंने अपने जीवन का त्याग करके भारत को आजाद कराया उनको भी मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए,
मोहन मरकाम ने कहा कि देश को तोड़ने का काम कई पार्टियां देश में कर रही हैं इसलिए 2 अक्टूबर से राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जा रही है कांग्रेस पार्टी हमेशा से जोड़ने का काम करती है और कुछ एक अन्य पार्टियां जो भारत को तोड़ने में लगी हुई हैं वह इसमें कभी सफल नहीं हो पाएंगे और 2 अक्टूबर से होने वाली यात्रा प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और भारत को जोड़ने का जो प्रयास कांग्रेस पार्टी कर रही है उसको सफल बनाएगा।