
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी,प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी,कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव,परमानन्द जैन, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के अध्यक्षता में कैट सी.जी.चैप्टर के पदाधिकारियो एवं कैट युवा टीम की संयुक्त मिटिंग कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में हुई मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढाया जा सकता है इस विषय पर आगामी 20 दिसम्बर को सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।
इस विषय पर मिटिंग हुई कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियो एवं कैट युवा टीम की संयुक्त मिटिंग कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में हुई उन्होनें कहा कि वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है।
इस विषय पर कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा प्रदेश स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया जायेगा इस सेमीनार में वाट्सअप के विशेष टीम एवं कैट दिल्ली के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश के व्यापारियों को वाट्सअप के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस विषय पर प्रशिक्षण एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी जिसका शुभांरभ रायपुर से किया जायेगा जिसके लिए पूरे देश मे वाट्सअप द्वारा कैट के सहयोग से व्यापारियो तक पंहुचाया जायेगा।