
अंबिकापुर न्यूज़ धमाका /// अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव सप्तगिरि उल्का दो दिवसीय प्रवास के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर बड़ा बयान दिया है.सप्तगिरि उल्का ने कहा कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मूला मामले में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने सब साफ कर दिया है. इसलिए इस मामले में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इस बयान के बाद एक बार फिर ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर विराम लगता दिख रहा है.सप्तगिरि ने कहा कि अभी सी वोटर के सर्वे में देश के नंबर वन सीएम बने हैं. तो अभी ऐसी कोई बात नहीं है, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हैं. ये ढाई-ढाई साल का जो फॉर्मूला है, वो मीडिया का प्रोमोशन है.