
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब जी के अवतरण दिवस 18 अक्टूबर को अखिल भारतीय सतनाम सेना सतनामी स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया जायेगा।