भारत की अग्रणी चारपहिया वाहन एसयूवी निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने आज दिनांक 26ण्07ण्2021 को कोण्डागांव शहर के अपने प्रतिष्ठित डीलर रालास आटोमोबाइल्स में महिन्द्रा का नया माॅडल बोलेरो नीओ लाॅच किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री मनीष श्रीवास्तव प्रदेष महासचिव कांग्रेस कमेटी व पार्षद कोण्डागांव, विषेष अतिथि झ्ाुमुक लाल दीवान अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला कोण्डागांव, तरूण गोलछा नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव व रालास आटोमोबाईल्स के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार मिश्रा कस्टमर्स, फाईनसर एवं रालास परिवार विषेष रूप से उपस्थित रहे ।
रालास आॅटोमोबाइल्स के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के बोलेरो ग्राहकों के दिलो में दो दषकों से राज करता आया है । और बहुत समय से ग्राहकोें के द्वारा बोलेरो के नये संस्करण का इंतजार किया जा रहा था । आज उनका इंतजार खत्म हुआ। इस नये माॅडल में आज अपने आईकाॅनिक बोलेरो के नये माॅडल बोलेरो नियो को लाॅच किया। नये बोलेरो नियो को अगर देखे तो इसमें एसयूवी की सारी खूबिया का ध्यान रखते हुए लाॅच किया गया है। जो ग्राहक को बहुत पसंद आयेगा । इस छ4 वैरिएंट की षुरूवाती कीमत 8ण्48 लाख एक्स-षोरूम रखी गयी है। इसमें पावरफूल इंजन, प्रतिष्ठित डिजाइन, लुभावना प्रदर्षन, गजब की क्षमता, आरामदयाक टेक्नोलाॅजी व उत्कृष्ट सुरक्षा और 7 सीटर, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट आदि खूबियों के साथ दो प्रकार के वाहन डीजल में स्वचलित संचरण के साथ सुसज्जित है।
