कोण्डगांव जिले के बीजापुर उप तहसील की स्थानीय समस्याओं का समाधान किए जाने के लिये सीपीआई ने अनतपुर में एक दिवसीय धरना देकर प्रदेष के राज्यपाल व मुख्य मंत्री छग षासन के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार उपतहसील बीजापुर को सौंपा गया।
ज्ञापन में है ये मांगे – इस ज्ञापन उप तहसील बीजापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कर विषेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाने, उप तहसील बीजापुर को तत्काल पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने, बस्तर संभाग के समस्त किसानों को निर्धारित मूल्य पर रासायनिक खाद व बीज तत्काल उपलब्ध कराए जाने, क्षेत्र के सभी जाति वर्ग के लोगों को, जो वन भूमि पर वर्ष 2005 के पूर्व से काबिज काष्त हैं, उन्हें वरियता के आधार पर वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत वनाधिकार प्रपत्र तत्काल प्रदान किए जाये।
वन विभाग का वृक्षारोपण रोका जाये – वे किसान जो 2005 के पूर्व से वन भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहे हैं व उन्हें अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2008 के तहत वन अधिकार मान्यता प्रपत्र प्राप्त नहीं हो पाया है व उनके द्वारा काबिज भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधा रोपण किया जा रहा है, उस पर तत्काल रोक लगाए जाने, व वे ग्रामीण जो वर्श 2005 के पूर्व से वन भूमि पर काबिज है जिसका सामुदायिक वनाधिकार प्रपत्र बांटा गया है, उसे तत्काल निरस्तकर ग्रामीणों को कब्जे के आधार पर वनाधिकार प्रपत्र प्रदाय किए जाने, जब तक षिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक षासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदाय किए जाने की मांगों का लेख प्रमुखता से किया गया है।
धरना में मौजूद रहे ये – सीपीआई षाखा सचिव अंनतपुर जिला कोण्डागांव के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्षन करने एवं ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बिसम्बर मरकाम, जयप्रकाष नेताम, षैलेष, लक्ष्मण महावीर, रामचंद्र नाग, दिनेष मरकाम, नन्दू नेताम, सगराम मरकाम, अनतराम सेठिया, श्रीमती सुखबती नेताम, अनिल कुमार नाईक, फगनूराम मरकाम, नरेंद्र शोरी, विष्वनाथ नेताम, भीमाराम मरकाम, चेरंगाराम, आसमन मरकाम, दषरु पोयाम, भदरुराम नेताम, महेंद्र सलाम, श्रीमती राधिका कोर्राम, श्रीमती मंगली मरकाम, श्रीमती सोमारी नाईक, श्रीमती मनबती नेताम, सीता बघेल, रमषीला मरकाम, कौष्ल्या नेताम, मंगूराम पोयाम आदि सहित अन्य कम्युनिश्ट उपस्थित रहे।