कोण्डागांव नगर के महात्मा गांधी वार्ड, डोंगरी पारा वार्ड व जामकोटपारा वार्ड के लोग महात्मागांधी वार्ड की राषन दुकान की अनियमितताओं से परेषान है। आलम ये है कि इस दुकान के खुलने और बंद होने तक का कोई समय नहीं है। हितगा्रहियों से अभद्रता से बात करना इनका रोज का कार्य हो गया है।
आज ढाई बजे ही बंद हो गयी दुकान – दुकान पर राषन लेने पहुचे कई हितगा्रहियों ने बताया कि दो तीन दिनों से दुकान का चक्कर लगा रहे है पर आज तक राषन नहीं ले पाये है। कारण ये है कि सुबह दस बजे से पांच बजे तक खुलने वाली यह दुकान कभी सही समय पर नहीं खुली। और मनमर्जी से बंद कर दी जाती है। जिससे लोगों को सरकार की सस्ती आनाज योजना का लाभ उचित ढंग से नहीं मिल पा रहा है।
एक सदस्य के बीमार होने की बतायी बात – इस मामले पर जब हरिभूमि की ओर से संचालक सदस्यों को फोन किया गया तो बताया गया कि समूह की एक महिला अचानक बीमार हो गयी जिससे दुकान आधा दिन में ही बंद करना पडा। इस जवाब में पेंच यह है कि महज एक सदस्य के बीमार होने पर दुकान बंद करना पडे यह किसी भी तरह से उचित नहंी ठहराया जा सकता है। कई सालों से यह समूह इस दुकान का संचालन कर रहा है। पर हितगा्रही कभी संतुष्ट नजर नहीं आये। हमेषा षिकायतें ही इस दुकान की विषेषता रही हैं।
समूह को हटाने की मांग है पुरानी – वार्डवासियों ने कहा कि समूह की गतिविधियों से त्रस्त हितगा्रही पुराने समय से इस समूह का हटाने की मांग करते रहे है। कई बार कलेक्टर को आवेदन भी दिया गया है। पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। अगर इस वार कार्यवाही नहीं हुयी तो फिर धरना प्रदर्षन के लिये मजबूर होना पडेगा।
की जायेगी कडी कार्यवाही – राबिया खान एएफओ कोण्डागांव
दुकान बंद रखना गलत है। इसकी जांच की जायेगी। षिकायत सही पाये जाने पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।