
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- तिल्दा ग्राम सरोला में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक गेम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रायपुर जिला पंचायत कृषि समिति के अध्यक्ष राजू शर्मा कार्यक्रम में विशेष रुप से जनपद सदस्य लेख राम देवांगन रमेश पात्रे अनिल वर्मा हरीश साहू कुंती टंडन दयाचंद चतुर्वेदी सुलोचना अजय रोहित कुर्रे देवानंद राकेश बघेल कुमारी भीकू राम देवांगन स्मिता चतुर्वेदी प्रिंस आदिल गांव के नागरिक बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण राजू शर्मा द्वारा किया गया.
शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन ले छत्तीसगढ़ गढ़ के भंवरा बाटी लंबी कूद ऊंची कूद संखली खो खो कबड्डी आदि खेलों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के संस्कृति खेलकूद के माध्यम से लोगों ने याद करके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी है खेलकूद आयोजित करने के लिए बधाई दी उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्लब के मेंबर खेलकूद कराने में सहयोगी रहे.