संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- सेंट्रल इंडिया में सबसे तेजी से उभरते हुए रायपुर शहर का नाम सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन संपूर्ण भारत में आज गर्व के साथ लिया जा रहा है, क्योंकि रियल ईस्टेट मार्केट के साथ साथ अन्य सभी जीवन उपयोगी सुविधाओं में पिछले कई वर्षों से लगातार रायपुर का नाम भारत मे रहने के लिए सबसे शानदार स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल रहा है.
छत्तीसगढ़ के रियल इस्टेट मार्केट में अपना वर्चस्व कायम करते हुए अष्टविनायक रियल्टीस ने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसमें अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धता के साथ ग्राहकों को पूर्ण सर्वसुविधायुक्त मनपसंद प्रॉपर्टी उनकी संतुष्टि के साथ उपलब्ध करवाई है.
अष्टविनायक रियल्टीस के सीएमडी विक्की लोहाना ने बताया कि इसी क्रम में रायपुर ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ के समस्त प्रॉपर्टी कंसलटेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बिजनेस कोच डॉक्टर सोनू शर्मा को अष्टविनायक रियल्टीस के तत्वाधान में प. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आमंत्रित किया गया.
जिन्होंने अपने अनुभव और व्यवसायिक दूरदर्शिता के साथ अष्टविनायक रियल्टीस के लगभग 1500 से अधिक लोगो को व्यापार के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण टिप्स और जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए आइडियास और स्ट्रेटजी प्रदान किये उपरोक्त कार्यक्रम में सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर एजाज ढेबर जी महापौर नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे सभापति
रायपुर नगर निगम के साथ रायपुर एवं मध्य भारत के कई प्रतिष्ठित बिल्डर क्रेडाई अध्यक्ष मृणाल गोलछा इलेक्ट प्रेसीडेंट संजय रहेजा और बैंकरस शामिल हुए जिनकी गरिमामई उपस्थिति में अष्टविनायक रियल्टीस द्वारा बेस्ट सेल्स हेतु टीम के सदस्यों को सम्मान प्रदान किया गया साथ ही उपस्थित लोगों को कंपनी द्वारा संचालित शहर के विभिन्न लोकेशन पर स्थित रियल स्टेट प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी गई।