
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- ईडी ने जिस अधिकारी पर अभी कार्यवाही की है उसकी शिकायत तो स्वयं कांग्रेस के दिग्गज मंत्री ने 6 महीने पहले ही कर दी थी कांग्रेस अब स्पष्ट करें कि उसके अधिकारी सही हैं या मंत्री गलत है और जो गलत है उनके खिलाफ कार्यवाही करें अपने ही मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर कार्यवाही से कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।