
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// जिले की पांडुका पुलिस ने गांजे से भरी स्कॉर्पियो को जब्त किया है। जबकि तस्कर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे। गांजे की कीमत 50 लाख के करीब आंकी गई है।नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि पांडुका पुलिस रूटीन चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो RJ 19- UB 2916 को भी चेकिंग के लिए रोका गया। मगर स्कॉर्पियो चालक अपने वाहन को वापस लेकर भागा। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया। लेकिन टोईयामुड़ा चौक के पास तस्कर पुलिस को चकमा देकर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे।