
रायपुर न्यूज़ धमाका /// मालवीय रोड रविभवन रोड मोड पर एक MARUTI SUZUKI ERTIGA क्रमांक CG 04 NM 7261 का चालक अपनी कार को रोड पर खडीकर दिया है. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से भाग गया और उक्त कार के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया गोलबाजार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरूण सोनी और उदय शुक्ला जयस्तंभ चौक में खुलेआम बीच सड़क में बैठकर शराब पी रहे थे। गोलबाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चक्काजाम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।