
भोपाल न्यूज़ धमाका /// मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस, राहुल गांधी और कमलनाथ पर निशाना साधा सोनिया गांधी कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राहुल गांधी कहते हैं मैं अध्यक्ष नहीं हूं. लेकिन मुख्यमंत्री हटाना होता है, तो हटा देते हैं. अच्छी खासी पंजाब की सरकार चल रही थी. कैप्टन को ही निपटा दिया राहुल गांधी ने. ले आए चन्नी साहब को. अध्यक्ष बना दिया सिद्धू को. सिद्धू ने कहा, हम तो डूबे हैं, सनम तुमको भी ले डूबेंगे. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को सर्कस बता दिया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस पार्टी कम है, सर्कस ज्यादा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस पार्टी कम है, सर्कस ज्यादा है. कांग्रेस पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं है.शिवराज चौहान यहीं नहीं रुके. उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश कांग्रेस का भी जिक्र किया. एमपी सीएम ने कहा, छ्त्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल 50-50 खेल रहे हैं. राजस्थान में भी यही होना है. मध्यप्रदेश में तो कमलनाथ ही हैं.