
संवाददाता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:-दो साल पूर्व एक साधारण विवाद पर प्रार्थी इरशाद खान निवासी बिरगांव के घर पर घुस कर बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दे कर उत्तरप्रदेश भाग जाने वाले मंसूर अली मो आसिफ और अजहर अंसारी निवासी गाजीनगर बिरगांव को उनके वापस लौटने की सूचना पर तत्काल गिरफ्तार किया गया है ! दिनांक 26.05.20 को प्रार्थी की रिपोर्ट थाना उरला में अप.क्र.183/2020 धारा 294,323,452,506,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया था । तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना – उरला जिला रायपुर (छ.ग.)
अप0कं्र. – 183/20 धारा – 294,323,452,506,34 भादवि
प्रार्थी का नाम:- रज्जाब खान पिता इरशाद खान उम्र 19 साल सा.बच्चा खान का मकान आगन बाडी के पास गाजी नगर बीरगाव
गिरफ्तार आरोपी :-
1. मंसूरअली पिता मुनअउअरअली उम्र 21 वर्ष साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
2. मोह. आसीफ उर्फ बबलू पिता मोह. अख्बर उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 30 गाजी नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर
3. अजहर अंसारी उर्फ बाबू अंसारी उर्फ बाबू बंदर पिता कलाम अंसारी उम्र 24 वर्ष साकिन गाजी नगर बीरगावं थाना उरला जिला रायपुर