
कोण्डागांव की कला संस्कृति एवं वन्य जीवन पर आधारित फोटोग्राफ्स किये जायेंगे शामिल
कोंडागांव न्यूज़ धमाका । नवनिर्मित शिल्पनगरी में हस्तशिल्प कलाकारों को एक मंच में लाते हुए स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन के लिये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में कोण्डागांव हस्तशिल्प महोत्सव 10 से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से जिले के स्थानीय फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को कोण्डागांव की कला, संस्कृति एवं वन्य जीवन से संबंधित फोटोग्राफ लेकर उन्हें फ्रेम कराकर 24 अक्टूबर को प्रातः 11.00 से शाम 4.00 बजे के मध्य हस्तशिल्प बोर्ड कार्यालय शिल्पनगरी में जमा कराना होगा।
फोटो का शीर्षक भी देना है जरूरी – इस प्रतियोगिता में प्रत्येक फोटोग्राफर को फोटोग्राफ के साथ दिनांक, समय और स्थान के साथ एक अच्छा शीर्षक एवं विवरण भी प्रदान करना आवश्यक होगा। फोटोग्राफ में बेसिक एडिटिंग जिसमें कलर एन्हासमेंट, फिल्टर्स का इस्तेमाल पर फोटो को क्रॉप करना स्वीकार्य होगा, बशर्ते इस तरह की कोई भी संपादन की प्रमाणिकता एवं वास्तविकता को प्रभावित ना करें। भ्रम, धोखा या जोड़-तोड़ करने के लिए एडवांस एडिटिंग का उपयोग किया जाना प्रतिबंध होगा। शामिल फोटो प्रतियोगी द्वारा ली गई होनी चाहिए। जिसमें कोई भी शामिल नहीं हो।
किसी तृतीय पक्ष के स्वामित्व के नियंत्रण वाली सामग्री जिसके लिए आपने लाइसेंस प्राप्त नहीं किया है, उसका उपयोग नहीं करना है। तस्वीरें जो अनुचित और आपत्तिजनक सामग्री को चित्रित करती है या अन्यथा शामिल करती है, जिसमें शामिल है नग्नता, हिंसा, मानवअधिकार तथा पर्यावरण उल्लंघन और कोई अन्य कानून धार्मिक संस्कृति एवं नैतिक परंपराओं और प्रथाओं के विपरीत समझी जाने वाली सामग्री सख्त वर्जित है। उसका तुरंत त्याग कर दिया जायेगा।
कोण्डागांव जिला प्रशासन के पास प्रतियोगिता में प्रस्तुत फोटो का उपयोग करने के सभी अधिकार होंगे। जहां भी फोटोग्राफ का उपयोग किया जाएगा, वहां फोटोग्राफर को भी क्रेडिट दिया जाएगा। प्रतिभागी को एक फ्रेम के साथ फोटो की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। इसके लिए न्यूनतम फ्रेम आकार 12 इंच × 18 इंच तय किया गया है।
प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता को मिलेंगे 10 हजार रूपये – विजेताओं की घोषणा 24 अक्टूबर को शाम 7.00 से 9.00 के बीच की जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में निर्णायक मंडल का निर्णय सभी मामलों में अंतिम और बाध्यकारी होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 10 हजार रूपए, द्वितीय 5 हजार एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को 3 हजार रूपये दिये जायेंगे।