संस्था नगर में हर मौके पर गरीबों के साथ सहयोग करते नजर आती हैं। चाहे व कोरोना का समय हो, मौसमी बीमरियों की समस्या हो या फिर सडक पर खडे भूखे लोग हों, संस्था उनकी मदद करती रहती है।
कोंडागांव न्यूज़ आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है, उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। उक्त उदगार व्यक्त करते हुंये अफराज खान ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य देना चाहिये। इन सब को देखते हुए भारतीय समाज सेवा संस्था हर असहाय मजबूर और पीड़ा से जूझ रहे लोगों के साथ है । और सेवा ही सबसे बढ़ा धर्म है, विचारो के साथ कार्य कर रहीं है। भारतीय समाज सेवा संस्था के जनहित के कार्यों को देख कर आज भारतीय समाज सेवा संस्था से खुश होकर 5 लोगो ने संस्था में सदस्यता ली है।