कोंडागांव न्यूज़ धमाका रानी दुर्गावती जयंती को नगर के गांधी वार्ड के नव युवकों ने धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में माता लोक कल्याण समिति के युवाओं ने आज तडके सुबह पांच बजे नगर के व्यस्ततम स्थलों पर साफ सफाई की। इसके अतिरिक्त आज ही सांय सात बजे दुर्गा मंच पर एक बडा आयोजन रखा। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष कोण्डागांव हेमकुंवर पटेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस झुमुंक दीवान, व मुख्य अतिथि के रूप में हरिभूमि ब्यूरो चीफ जमील खान को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया है।
नगर के व्यस्ततम स्थलों की हुयी सफाई
बस स्टैण्ड, कोतवाली परिसर, गांधी चैेक जैसे व्यस्ततम स्थानों पर युवाओं ने सुबह सबेरे साफ सफाई की है। जिसमें नगर के युवा रानी दुर्गावती माता लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष रीतेष कोर्राम, उपाध्यक्ष श्रवण निषाद, संयुक्त सचिव राधेकृष्ण मरकाम, कोषाध्यक्ष लव सिहं ठाकुर, भोला कोसरे, हसम खान, कन्हैया मरकाम, करण निषाद घनष्याम पटेल, मुकेष बघेल, संजय मानिकपुरी, अम्बेडकर प्रधान, हितेष कौषिक आदि युवाा सफाई अभियान में उपस्थित रहे।