कोंडागांवछत्तीसगढ

आज कलेक्टर जनदर्शन में मिले 90 आवेदन, आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया कलेक्टर ने

गा्रमीण महिलाओं ने राशन कार्ड, व पुरूषों ने कलेक्टर से मांगी सडक पुल पुलिया

कोंडागांव न्यूज़ आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आज मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष 90 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को टीप किया गया। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पीपरा के पूनम कुमार नेताम ने भूमि अतिक्रमण की शिकायत की और कहा कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा पंचायत भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम पलारी धाकड़पारा की सुहानी नाग ने 1 साल से छात्रवृत्ति ना मिलने की शिकायत की।

ग्रामीणों महिलाओं ने कलेक्टर से मांगा राशन कार्ड

ग्राम भूमका की रोशनी निषाद, रूपेश सोरी, भगवती, श्रीमती सुनीता, अंजनी, प्रेमवती, वेदवती, पार्वती तथा ग्राम शामपुर की श्रीमती सुनीता नेताम, ग्र्राम बड़ेकनेरा की मालती, लखेश्वरी कृष्णा, बुधरी बाई, राधिका, लगमी, कमलदई ने राशन कार्ड के आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही ग्राम विश्रामपुरी के रामचरण सोरी द्वारा माध्यमिक शाला गरण्डी में गणित, विज्ञान शिक्षको की मांग की गई। शिक्षा विभाग से संबंधित पूर्वमाध्यमिक शाला आलोर में शिक्षको की अनुपस्थित, अव्यवस्था एवं अल्प अध्यापन के खिलाफ शिकायती पत्र भी कलेक्टर को सौंपा गया।

जिला खाद्य व षिक्षा अधिकारी को दिये गये आदेश

कलेक्टर ने उपरोक्त सभी मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए खाद्य अधिकारी को पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड देने तथा स्कूल में शिक्षक में पदस्थापना करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। इसी प्रकार ग्राम पलना के कृष्णा कुमार जांगड़े एवं रामसू राम कोर्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद आज तक जमा राशि नही किया गया है। इसके अलावा ग्राम मटवाल के बिरजू राम कोर्राम ने अधूरे हाई स्कूल को पूरा करने तथा बीएलओ को हटाने की मांग की।

जयस्तम्भ से प्रतिमा हटाने की मांग

नगर कोण्डागांव के मरारपारा के सतीश सोनी ने जयस्तंभ चैक से प्रतिमा को अन्यंत्र स्थानान्तरित करने, ग्राम बड़ेकनेरा के पदमावती बघेल, सदनीबाई बघेल एवं संतोषी कश्यप ने विधवा पंेशन, जनपद पंचायत कोण्डागांव में रोजगार सहायक भर्ती की अतिंम सूची की प्रकाशन, मांझी आंठगांव के चन्द्रवती पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के वेतन आहरण, ग्राम मानिकपुर के ग्रामीणों ने बिना ग्राम सभा प्रस्ताव के अवैध रूप से चारागाह बनाने, ग्राम तोतर के संतुराम नेताम ने चिखलापारा और गुडरापारा के बीच नाले का पुलिया निर्माण के लिये जनदर्षन में आवेदन दिया है।

ग्रामीणों ने पुलिया और सडक की मांग की

ग्राम तेंलगा के राजमन सोढ़ी ने 3 नग पुलिया निर्माण, ग्राम मोहनबेड़ा के मंगुराम सोरी ने द्वितीय श्रेणी का सड़क निर्माण, ग्राम बेड़ागांव के मथुराम प्रभाकर ने जमीन विवाद, ग्राम हीरापुर के करमदास मानिकपुरी ने मनरेगा कार्य में सहायक सूची की लापरवाही के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।मौजूद रहे ये – इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावड़े सहित अन्य जिला प्रमुख उपस्थित थे।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!