
रायपुर न्यूज़ धमाका // छत्तीसगढ़ के व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख को एक बार फिर से बदल दिया है। 17 अप्रैल को होने वाली यह परीक्षा अब 24 अप्रैल को ली जाएगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एक निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 17 अप्रैल को ईस्टर का त्योहार होने की वजह से यह परीक्षा 24 अप्रैल को आगे बढ़ा दी गई है।
यह पहला मौका नहीं है, जब छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया हो। इससे पहले जब विज्ञापन जारी किया गया था तब 10 अप्रैल को यह परीक्षा ली जानी थी। मगर रामनवमी की वजह से तारीख 17 अप्रैल की गई और अब फिर से एक बार व्यावसायिक परीक्षा मंडल के अफसरों ने इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में पटवारी परीक्षा के सेंटर बनाए गए हैं। 50 हजार से अधिक कैंडिडेट के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है 301 पदों के लिए यह परीक्षा ली जानी है। राजस्व विभाग से मिले प्रस्ताव पर ये परीक्षा होनी है मगर तारीखों के एलान के बाद त्योहारों की वजह से तीसरी तारीख दे दी गई है।
इस परीक्षा की तारीख भी बदलेगी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से जुड़े सूत्रों की मानें तो जल्द ही सहायक ग्रेड 3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा की तारीख भी बदली जा सकती है। हालांकि अब तक 24 अप्रैल इस भर्ती परीक्षा की तारीख तय मानी जा रही थी। मगर सभी विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो, टाइपिस्ट और सहायक ग्रेड 3 के पदों के लिए उनकी सेवा भर्ती नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब इन संशोधनों की वजह से 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तारीख बदली जा सकती है।