
माकड़ी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन महंगाई में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान पद यात्रा की शुरुआत 14 अक्टूबर विकासखंड माकड़ी गांधी चौक विधायक कार्यालय से की गई । यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण शंकर मंडावी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा किया गया और अभियान की शुरुवात की गई । यह अभियान 14 से 29 नवंबर तक लगातार चलेगा ।
बता रहे तीन साल की उपलब्धियां -कांग्रेस सरकार बनने के बाद आज लगभग तीन सालों की उपलब्धि जनता से साझा कर रहे है। हर एक व्यक्ति तक योजनाओं की सूची के साथ पंपलेट वितरित किया जा रहा है। साथ ही अन्य माध्यमों से भी जनता को जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा है। काँग्रेस यह कार्यक्रम गांधी जी के बताये मार्ग पर चलकर कर रही है । न ही अभी कोई चुनाव है फिर भी देश वर्तमान समय में मंहगाई से जूझ रहा है उसे देख भाजपा की कथनी और करनी को उजागर करने के मकसद से जनता के बीच जाकर हकीकत साझा कर रही है ।
तबस्सुम बानों को मिला माकडी का प्रभार – कोंडागॉव विधानसभा के माकड़ी ब्लॉक में महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया है श्रीमती बानो के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी की अगुआई में माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय से ग्राम कलीबेड़ा तक पदयात्रा किया गया व आमजनता को पाम्पलेट देकर जनजागरण पदयात्रा के उददेष्य को बताया गया । वहीं जगह जगह पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर जनता को केंद्र सरकार की नाकामी व छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की उपलब्धियों को साझा किया ।
पद मौजूद रहे ये – कार्यक्रम में माकडी प्रभारी तबस्सुम बानो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी, माकड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष मोती बाई नेताम, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, गजेंद्र राठौर ,सगराम मरकाम, प्रतिनिधि ब्रह्मा मरकाम, जिला कांग्रेस महामंत्री विनोद सोरी, सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल, जप उपाध्यक्ष गौतम साहू , ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस ललित सोरी, पार्षद कोंडागॉव गुनमति नायक, महिला सरिता देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी सकुर खान, रितेश पटेल के साथ जनपद सदस्य, पंच सरपंच एवम कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।