कोंडागांव न्यूज़ विकास खण्ड माकड़ी में राजगोंड भवन आम बगीचा माकड़ी में नया खानी मिलन समारोह का कार्यक्रम राजगोंड समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकरण राज ठाकुर एवं समाज प्रमुखों के द्वारा मा दंतेष्वरी ,रानीदुर्गा वती की छाया चित्र में एवं आदिवासियो की ईष्ट देवता आंगा देव , डोली का विधि विधान से पूजा अर्चना करके किया गया । परम्परागत चली आ रही नया खानी त्योहार के उपरांत सभी लोग एक दूसरे को जोहर भेट करने मिलने के लिए हर वर्ष मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। इस कार्यक्रम में राजगोंड समाज क्षेत्र अमरावती, हिरावन्डी, काटागांव , माकड़ी , सिहावा के अलावा महासमुंद एवं गरियाबंद जिला के साथ ही ओडीसा राज्य के सगाजन और समाज प्रमुख आये।
रंगारंग लोक कलाओं ने जीता सभी का मन
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई महासमुंद जिले से आये बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक से प्रभावित होकर पीसीसी अध्यक्ष के द्वारा प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।मौजूद रहे ये – इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ,बस्तर सांसद दीपक बैज ,पूर्व सांसद दिनेश कश्यप , पूर्व विधायक सुश्री लता उसेंडी, क्षेत्र के समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अखिल राष्ट्रीय राजगोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकरण राज ठाकुर ,समाज के प्रदेश अध्यक्ष डीएन बघेल ,समाज प्रमुख गण एवं राजगोंड समाज के समस्त सगाजन के उपस्थित रहे।