कोंडागांव न्यूज़ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित आज समय-सीमा बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पूर्व के बैठक के ऐजेण्डे में अब तक की गई अद्यतन कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिषा निर्देष दिये गये। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डो मे प्रति सप्ताह कम से कम एक रोजगार मेला के आयोजन का निर्देष देते हुए कहा कि इस प्लेसमेंट कैंप के तहत रोस्टर अनुसार दिव्यागों महिलाओं एवं युवाओं को प्राथमिकता दिये जायें।
168 में 18 पूर्ण, 69 प्रगति पर व 81 आवर्ती चारागाह अभी तक अप्रारम्भ
कोण्डागांव में आवर्ती चरागाहों में स्वीकृत 168 चरागाहों में 18 पूर्ण 69 प्रगतिरत एवं 81 अप्रारंभ है। इस सबंध में कलेक्टर ने भी चरागाहों में बोर खनन कराने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देष दिये। समय सीमा बैठक में विभागो के कुल 20 लंबित आवेदन थे। इनमें स्किल डेवलवमेंट के तहत स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मेनेजमेंट के तहत डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स, जनपद पंचायत फरसगांव एवं बडेराजपुर में स्कूलो की छत की मरम्मत तथा फर्नीचर क्रय में अनियमितता, आंगनबाड़ी केंन्द्रो में स्वच्छ पेयजल एवं षौचालय की व्यवस्था, जिले के तालाबों एवं जलस्रोतो के पुर्नरूद्धार के लिए कार्ययोजना, ग्राम सातगांव में नदी किनारे 5 एकड़ में पौधा रोपण, नवीन कृषि केन्द्र के निर्माण के लिये जिले में भूमि उपलब्ध कराने मे, जवाहर नवोदय विद्यालय के लिये भूमि परिवर्तन, दुग्ध महासंघ से संबंध सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने पर चर्चा हुयी।
दर्ज किया जायेगा भुंईया साफ्टवेयर में
राजस्व अभिलेख में दर्ज छोटे बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि में दिये गये वनाधिकार मान्यता पत्र धारकों की प्रविष्टि भुंईया रिकार्ड में करने, आरआरपी के अंतर्गत प्रस्तावित मार्गो के निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता, ग्राम पंचायत मूलनार में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण तथा विकासखण्ड केशकाल के ग्राम गढ़धनोरा में नाला निर्माण जैसे लंबित आवेदन शामिल थे। इस संबंध में कलेक्टर ने लंबित आवेदनो के निराकरण की कार्यवाही एवं प्रगति से आगामी समय-सीमा बैठक को अवगत कराने के निर्देष अधिकारियों को दिये।
दिलायी गयी नषा मुक्ति की शपथ
बैठक के समापन पर कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को नषा निषेध सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर तक के तहत व्यक्ति, परिवार और समाज को नषामुक्त करने के संबध में षपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाष षर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावड़े ईई अरूण शर्मा , सहित अन्य जिला प्रमुख उपस्थित रहे।