
नारायणपुर न्यूज़ कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान सड़क सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिससे एक जवान जख्मी हो गया. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है आईटीबीपी के जवानों ने बड़े के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी . जिसके बाद जवानों ने वाहन तैयार कर घटना स्थल के लिए भेजा. इस हमले में 1 जवान घायल हो गया .घायल जवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है