
संवाददाता :- गौरव बंजारे
कोंडागांव,न्यूज धमाका :- जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या मे मोबाईल ढूंढ कर पीड़ितों को लौटाने आदेश दिए। जिससे एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चंद्रा के पर्यवेक्षण में साईबर सेल कोंडागांव द्वारा 2 माह के भीतर 97 मोबाइल ढूंढे गए।
कोंडागांव, केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर एवं कोरबा से भी साईबर सेल द्वारा मोबाइल ढूंढ कर लाया गया।
गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को एप्पल आईफोन, वन प्लस जैसी महंगी मोबाइलों के साथ ही साथ सैमसंग एवं अन्य सभी कंपनिओं के मोबाइल बरामद हुए है जिनकी कीमत 1 लाख रुपए तक के है। कोंडागांव पुलिस द्वारा ढूंढे गए 97 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख है।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से 22 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए। शहर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक से पहली बार मुलाकात करने से उनके मन मे प्रसन्नता तो पहले से ही थी एवं जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल प्राप्त किया उनके चेहरे में खुशी कई गुना बढ़ गई।
मोबाइल मालिको ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया एवं कोंडागांव पुलिस के कार्य की सराहना भी की।
गुम मोबाइल वितरण के दौरान एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा चंद्रा, अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।