

मोहन मरकाम – प्रदेश की कांग्रेस की नीति रीति एवं विचारधारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसके लगातार उनकी पार्टी से जुड़ रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेसी सरकार गांव, गरीब, आदिवासी, युवा, महिला, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए लगातार काम कर रही है. इससे प्रदेश के लोगों में उत्साह है.
कोंडागांव न्यूज़ धमाका ///पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से कोंडागांव जिले की सदस्यता अभियान की शुरुआत की प्रदेशभर में कांग्रेस की सदस्यता अभियान जारी है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव पहुंचे. अपने मतदाता बूथ से जिले की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. मरकाम ने बताया कि यह अभियान 1 नवंबर से शुरू हुआ है, जो आगामी 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा.उन्होंने बताया कि वह भेलवापदर बूथ भेलवापदर पारा के मतदाता हैं.
उन्होंने आज यहां से अपना सदस्यता फॉर्मभर कर जमा किया. मरकाम ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश में लगभग 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागी की बने. कांग्रेस का हाथ मजबूत करें. आज मौके पर शिशिर श्रीवास्तव ,तरुण गोलछा, मंशाराम साहू, शंभु मरकाम एम.एल. सोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे