
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा-नेवरा,न्यूज़ धमाका :- किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा में नेतृत्व में आज दिनांक 12 सितंबर को ग्राम सरोरा में किसान मजदूर संघर्ष समिति की महत्वाकांक्षी बैठक रखी गई थी जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिसमे प्रमुख रूप से इन मांगों पर विचार किया गया किसानों को समय पर बारदाना उपलब्ध कराया जाए किसानों के कटे हुए रकबा जोड़ा जाए.
राजीव गांधी किसान योजना के तहत एकमुश्त राशि किसानों के खाते में दिया जाए 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ की जाये, तिल्दा-नेवरा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने से आसपास बड़ी संख्या में उद्योग लगने से यातायात का दबाव बढ़ गया है इसे देखते हुए बायपास रोड का निर्माण किया जाए कुम्हारी जलाशय में अदानी पावर से मुरा के पास से पाइप लाइन बिछाकर तत्काल पानी भरा जाए, तिल्दा-साकरा-सरोरा मार्ग का चौडीकरण व डामरीकरण किया जाए,
अटल ज्योति योजना के अंतर्गत सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक की हो रही विद्युत् कटौती को तत्काल बंद किया जाए क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए कोटा सतभांवा मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कराया जाए राष्ट्रिय शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय का शासकीयकरण किया जाए, तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तरपोंगी में पुलिश चौकी खोला जाए तिल्दा-नेवरा में पोलिटेक्निक कालेज खोला जाए, सोमनाथ खारुन शिवनाथ के संगम को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए माँढर केनाल नाली का विस्तार करते हुए बलौदी एवं सुन्गेरा तक नाली का निर्माण किया जाए,
वही किसान मजदूर संघर्ष समिति का संगठन का विस्तार करते हुए वही किसान मजदूर संघर्ष समिति का संगठन का विस्तार करते हुए सरोरा , साकरा तारपोंगी,किरना,टंडवा सेक्टरों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, किसानों की समस्या को लेकर ग्राम इकाई गठित करने का निर्णय लिया गया सरोरा सेक्टर में हरिराम मारकंडे, मुकेश साहू ,रमेश पात्रे ,सरोरा ग्राम इकाई का अध्यक्ष हरी चंद साहू को नियुक्त किया गया,
आगामी बैठक 20 सितंबर को ग्राम पंचायत साकरा में रखी गई है आज के कार्यक्रम में राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति रायपुर गेंद लाल साहू छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के अध्यक्ष संदीप वर्मा सरपंच बिहारी लाल वर्मा केदार वर्मा, लखन लाल साहू रामाधार साहू, सेवा दास वैष्णव ,महेंद्र अग्रवाल, राकेश सिंह मोहनलाल साहू, जनपद सदस्य लेख राम देवांगन,
राजकुमार सरपंच साकरा फलित राम निर्मलकर संदीप पांडे, दशरथ गेंडरे विसरू राम वर्मा, मुकेश साहू यादराम साहू, धनीराम वर्मा चिंता राम साहू, हरिराम मारकंडे रमेश पात्रे हरी चंद साहू कमलेश शर्मा रामभरोसा साहू आशीष पाल धन साए साहू, जितेंद्र वर्मा, बैठक में किसानों ने अपनी पूर्व में दिए 12 सूत्री मांग को लेकर शीघ्र ही आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की गई है आगामी बैठक 20 सितंबर को ग्राम पंचायत साकरा में राजू शर्मा के नेतृत्व में बैठक रखी गई है.