

बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा है. आज हम आपको उनकी लव लाइफ और अफेयर्स के बारे में बताएंगे.
1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली करिश्मा ने फिल्मी दुनिया में खूब काम किया है. महज 17 साल की उम्र से अपनी पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेम कैदी के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली करिश्मा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से सुर्ख़ियों में रही हैं.करिश्मा कपूर अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से खूब लाइमलाइट में रही है. बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा है. 47 की उम्र में आज करिश्मा (Karisma Kapoor Love Affairs) अपनी ज़िंदगी अकेले बिता रही हैं. आज हम आपको उनकी लव लाइफ और अफेयर्स के बारे में बताएंगे.
अजय देवगन– करिश्मा कपूर और अजय देवगन की जोड़ी भी एक समय पर खूब सुर्ख़ियों में थी. बताया जाता है सबसे पहले करिश्मा का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा था. ‘जिगर’ फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों की अफेयर की खबरें सामने आई थी. हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे से दूर हो गए.

गोविंदा– फिल्मी पर्दे पर गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया गया. 90 के दशक में जब दोनों का करियर उफान पर था और दोनों एक साथ खूब फिल्में बना रहे थे तब ऐसी खबरें आई थी कि दोनों का अफेयर चल रहा है. मगर बाद में दोनों ने एक दूसरे से दूरी बढ़ा ली और रिश्ते का अंत हो गया.

सलमान खान– बताया जाता है कि, सलमान के साथ भी करिश्मा का अफ़ेयर था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा और न ही दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ जानकारी सामने आ पाई थी
.

अभिषेक बच्चन– अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की तो अलग ही कहानी थी. दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे मगर किसी वजह से यह रिश्ता नहीं हो पाया. बताया जाता है कि दोनों पांच साल तक रिश्ते में रहे थे.

संजय कपूर– इसके बाद करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. करिश्मा की शादी सफ़ल नहीं रही. साल 2016 में उन्होंने अपने पति संजय से तलाक ले लिया था.

संदीप तोषनीवाल– संजय कपूर को तलाक देने के बाद करिश्मा अकेली हो गई थीं. साल 2018 में ख़बरें आई थी कि करिश्मा बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही थी. मगर इस मामले पर ज़्यादा बातें नहीं हुईं. करिश्मा आज अपनी ज़िंदगी अकेले ही बिता रही हैं.
