17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की यूएई और ओमान में शुरुआत हो रही है। भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
आपको बता दें इशान किशन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि 10 अक्टूबर से पहले टीम में बदलाव करके उन्हें हटाया जा सकता है। लेकिन पिछले दो मुकाबलों में किशन ने जिस तरह बैटिंग की है उससे उन्होंने अपने सभी आलोचकों को जवाब दे डाला है।इशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद शुक्रवार को उन्होंने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ऐसा तूफान मचाया कि उन्होंने 32 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।उन्होंने आगे कहा कि,’मुझे पारी की शुरुआत करना अच्छा लगता है और विराट भाई ने भी कुछ ऐसा ही कहा। उन्होंने कहा था कि आपका चयन टीम में ओपनर के तौर पर हुआ है। आप उसके लिए ही तैयारी कीजिए। मुझे लगता है कि बड़े मंच पर आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है।’सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद इशान ने कहा कि,’मेरी विराट भाई से अच्छी बातचीत हुई और जसप्रीत भाई से भी जिससे मुझे मदद मिली। यहां तक हार्दिक और क्रुणाल ने भी मुझे प्रोत्साहित किया। हर किसी ने मेरा साथ दिया और कहा कि अभी तुम्हारा सीखने का समय है। याद रखना है कि जो गलतियां यहां हो रही हैं वो आगे वर्ल्ड कप में ना हों। यही मैंने सबसे सीखा।गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। आईसीसी इवेंट के लिए भारत अपने 15 सदस्यीय दल का पहले ही ऐलान कर चुका है जिसमें 10 अक्टूबर तक आखिरी बदलाव किया जा सकता है।