संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,खेल,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 21 जनवरी 2023 को खेला जाएगा इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच होगा वनडे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली 14 साल में
देश में दूसरा दुनिया में चौथा बड़ा स्टेडियम है। 65000 हजार दर्शकों की क्षमता है, 15000 हजार कारे दो पहिया वाहन की पार्किंग दोगुनी की जा सकती है,इस स्टेडियम में दो बार आईपीएल तथा एक बार आईसीएल और दो बार रोड सेफ्टी टूर्नामेंट हो चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी होने जा रही है । नया रायपुर स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है।
आपको बता दें की 21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला जायगा, और यह मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार यह होगा ।
बी.सी.सी.आई. ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी सौंपी है। आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट तो छत्तीसगढ़ में होते रहे हैं, लेकिन पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह मैच भारत विरूद्ध न्यूज़ीलैण्ड के बीच होगा। ये मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा।
यह छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव का पल होगा, जब छत्तीसगढ़ में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा । छत्तीसगढ़ के दर्शकों को पहली बार भारतीय टीम को विदेशी टीम के साथ खेलते हुए लाइव देखने का अवसर प्राप्त होगा ।