सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा – इस मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी को कहकर कराई जाएगी और संबंधित पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी
स्कूल परिसर के सौचालय की सफाई करते नन्हे मासूम विधार्थी
अंबिकापुर न्यूज़ जिले के लुण्ड्रा विकासखंड के प्राथमिक शाला नउवापारा पुरकेला ऐसा मामला देखने को मिला है जहां बच्चो से सफाई का कार्य करवाया अत है जिसे देखने के बाद साफ दिखाई दे रहा है कि इस स्कूल के बच्चों का भविष्य कितने अंधेरे में हैं. बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने की बजाए स्कूल परिसर की सफाई कर रहे हैं स्कूल के शौचालय की तक सफाई करते नजर आ रहे हैं. बच्चों से यह काम शिक्षकों के द्वारा ही कराया जा रहा है. हेडमास्टर के सामने बच्चे स्कूल की सफाई कर रहे हैं. लेकिन इसको देखने वाला और सुनने वाला कोई नहीं है जब इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर विजय कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि बच्चे खुद-ब-खुद ही स्कूल परिसर की साफ सफाई करते हैं
अगला खबर – बिलासपुर हाईकोर्ट की फटकार – सिविल जज की नियुक्ति पर राज्य और लोक सेवा आयोग को जारी किया नोटिस