
रायपुर न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी OSD का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। धान ख़रीदी के लिए बारदाना खरीदी, वितरण और अन्य जरूरी समन्वय की व्यवस्था को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही बारदानों की कमी किसानों को परेशान करने लगती है। इसे लेकर राज्य के हर क्षेत्र से तनाव और गतिरोधों की खबरें आने लगती हैं। सरकार ने इसी स्थिति से बचने के लिए IAS मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को ये जिम्मेदारी सौंपी है
