
कोंडागांव न्यूज धमाका – जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री भूमका दीगानार गांव के पास एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे के आसपास, तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से वाहन खेत में जा पलटा। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृत महिलाओं की पहचान की जा रही है, जबकि घायल लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बड़ेडोंगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है, शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और अधिक सवारियों से लदी गाड़ी को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
प्रशासन से मुआवजे और इलाज की मांग
हादसे से आहत परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों के निशुल्क इलाज की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हर जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी।