
सरगुजा न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई।
हादसा कुनिया एक्स पार्टी नर्सरी के पास हुआ
घटना शनिवार देर रात सरगुजा जिले के कुनिया एक्स पार्टी नर्सरी के पास हुई। बाइक सवार तीनों युवक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए दो युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की जांच जारी है, वहीं मृतक की पहचान और घायलों के नाम भी पता किए जा रहे हैं।