
न्यूज़ धमाका :- देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों भी सर्दी का मौसम जारी है, लेकिन दिन में धूप तेज होने से तापमान में बढ़ोतरी होने के लोगों को राहत भी मिल रही है। वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है। साथ ही यहां कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।तमिलनाडु व केरल में हो सकती है भारी बारिशमौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि तटीय तमिलनाडु के ऊपर तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है।