
अंबिकापुर,न्यूज़ धमाका :-सरगुजा संभाग के लोगों को अगले 37 दिनों तक अंबिकापुर-अनूपपुर रेलखंड में सफर करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल सुविधा के लिए उपेक्षित सरगुजा अंचल को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन जबलपुर अंबिकापुर को अगले एक महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन को बंद करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया जा रहा है। गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद इन दिनों इस ट्रेन में काफी भीड़ शुरू हो गई थी।
विवाह समारोह, अवकाश पर आने जाने वाले लोगों के अलावा परीक्षा देने वाले छात्र भी इसी ट्रेन में अनूपपुर से शहडोल, कटनी, जबलपुर तक की यात्रा आराम से कर रहे थे। अचानक इस ट्रेन के रद्द हो जाने से सभी यात्री मुसीबत में पड़ गए हैं। सोमवार की सुबह अंबिकापुर से यह ट्रेन रवाना हुई लेकिन मंगलवार से यह ट्रेन चार मई तक रद्द रहेगी। जबलपुर से आज दोपहर इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। अब तीन मई तक जबलपुर से अंबिकापुर ट्रेन की सुविधा लोगों को नहीं मिलेगी।