
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति ने आज ग्राम पंचायत कोटा में 50 गांव के किसान मजदूर, सरपंच ,जनपद सदस्य, पंच एवं सियान किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक रखा गया था।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि तिल्दा नेवरा खरोरा सिमगा धरसीवा सुहेला ब्लॉक व तहसील में अल्प खंड वर्षा के कारण सूखे की स्थिति है,तहसील के समस्त क्षेत्र में नजरी आकलन करने के निर्देश संयुक्त रुप से आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्त क्षेत्रों का मुआयना कराने की बात कही है क्षेत्र के किसानों ने एक स्वर से कहा है।
कि मुख्यमंत्री द्वारा कुम्हारी जलाशय में पाइप लाइन के माध्यम से पानी देने की बात की थी 1 साल पूर्व से घोषणा के बाद भी कुम्हारी जलाशय का कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण 45 गांव के लोगों की फसल प्रभावित हुई है,
गंगरेल का पानी महानदी में छोड़ने से पानी महानदी में बह गया अगर कहीं कुम्हारी जलाशय का कार्य प्रारंभ हुआ रहता तो उक्त पानी जलाशय में जाने से 45 गांव की फसल चौपट नहीं होती किसानों ने अटल ज्योति योजना के तहत शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत कटौती किए जाने के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।
ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों में डीएपी यूरिया खाद की कमी के प्रति भी नाराज दिखे किसानों ने जमीन के बटाकन व सीमांकन आदि कार्यों के लिए भी पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते हैं रायपुर जिले में 2022 में कम एवं खंड वर्षा के कारण तिल्दा खरोरा तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए आपदा प्रबंधन के अनुसार किसानों को राहत दिया जाए,
आज बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे जिन्होंने कहा कि कृषि पंप के कनेक्शन नहीं मिलने के कारण भी बहुत से किसानों के खेत सूख गए हैं लो वोल्टेज के कारण मोटर पंप नहीं चल पा रहा है,
अधिकांश ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं जिसे शीघ्र बदलने की आवश्यकता है आज की बैठक में कुम्हारी जलाशय में अदानी पावर प्लांट से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने के लिए संघर्ष करने का और अगर कहीं शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया गया,
तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की योजना बनाई है आज के बैठक में राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति भरत वर्मा, गेंदलाल साहू, लखन साहू, शेखर पंसारे, गोंदु निषाद, राजकुमार रात्रे, लालजी सोनवानी, रामजी सोनवानी, नेतराम वर्मा, दुर्योधन यदु, दिनेश वर्मा, राजेश वर्मा ,नंद कुमार निषाद, नरसिंह वर्मा बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और किसान संघर्ष समिति की सदस्यता प्रारंभ कर संगठन को मजबूत करने के विषय में चर्चा किया गया,शीघ्र ही गाव गाव में सदस्यता अभियान इस संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।