
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव परमानन्द जैन महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री भरत जैन को द. पू. मध्य रेल्वे में (डीआरयूसीसी) सदस्य मनोनीत किया गया है।
कैट सी.जी चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रेलवे द्वारा सेवित क्षेत्रों में स्थानीय उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है और संबंधित मामलों पर विचार करती है रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का पुनर्गठन पुनः दो वर्ष के लिये किया जाना है।
जिसकी अवधि 01.01.2022 से 31.12.2023 तक होगी द. पू. मध्य रेल्वे में (डीआरयूसीसी) रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री भरत जैन (भरत एण्ड़ कम्पनी) अमीनपारा शीतला चौक, रायपुर (छ.ग.) मो. 90098-78787 को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।