संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी कि महिला चेम्बर द्वारा एक्सपो-2022 का आयोजन किया जा रहा है यह एक्सपो 21 एवं 22 जुलाई 2022 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी.रोड रायपुर में आयोजित किया जा रहा है एक्सपो प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा यह एक लाइफस्टाइल एक्सपो है जिसमें हर तरह के स्टाॅल मौजूद रहेंगे।
मानसून सीजन एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भी स्टाॅल रहेंगे जिसमें आम नागरिक सपरिवार आकर खरीदी का आनंद उठा सकते हैं एक्सपो-2022 में आटोमोबाइल के क्षेत्र में सिटी होण्डा, रियल एस्टेट-श्री दादा, स्वच्छता-आदर्श ओरिएंट, मॉड्यूलर किचन-डीएस ट्रेडर्स, सिटी ई मार्ट ई बाइक, सीजी सौर ऊर्जा, आरओ शोधक, गृह सजावट, 36 तत्त्वम जैविक उत्पाद बंगलौर, मीनाक्षी, फु्रट औरा ग्लिड्स, स्किनोवेशन, होविन्ना, जैसे पलौर, तनिष्क, भंसाली ज्वैलर्स, बैंक ऑफ इंडिया, बोनजेलो, बीका जी जैसे रिटेलर्स,जलपरी एक्वेरियम, पालतू भोजन स्टाल, एचपी कंप्यूटर, इलेक्ट्रानिक में -प्रेम साउंड, कोलकाता से कौशिक पोदार कच्ची घानी तेल, फूड जोन में-वचन, शिवनाथ बेवरेज डेली डोज आदि बड़े ब्रांडों द्वारा स्टाॅल लगाये जायेंगे।