
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने सड़क व डिवाइडर व चौड़ीकरण निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की है नगर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया के प्रयास से खरोरा मार्ग तिल्दा से गुरु घासीदास चौक तक डिवाइडर युक्त सड़क चौड़ीकरण मार्ग निर्माण हेतु 1 करोड़ 65 लाख 99 हजार की राशि स्वीकृत प्रदान की गई है साथ ही वार्ड 4 व 13 हेमुकलानी चौक से पंडित दीनदयाल उपाधयाय चौक तक डामरीकरण सड़क निर्माण हेतु 37 लाख 70 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है,

उक्त मांगों के संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष व पालिका परिषद द्वारा प्रस्ताव बनाकर पूर्व में ही भेजा गया था जिसे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु डहरिया गुरु खुशवंत साहेब एवं पालिका परिषद द्वारा मुख्मंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का आभार व्यक्त किया गया है ,
यहां बताना लाजमी होगा की उक्त निर्माण कार्यों के लिए पालिका अध्यक्ष लेमिच्छा गुरु काफी प्रयास रत थी साथ ही पूर्व में ही इसका प्रस्ताव बनाकर मंत्री शिव डहरिया को दिया गया था अब इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जो की नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास कि शहर में काफी प्रशंसा कि जा रही है।