
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- सावन का महा पर्व चल रहा है।पूरे सावन माह भगवान शिव जी माता पार्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है महिलाओं में सावन पर्व का विशेष महत्व रहता है इसी सावन पर्व में गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के महिला मंडल द्वारा श्याम खाटू मंदिर में पूजा अर्चना कर सावन महोत्सव का महापर्व मनाया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता एवं समाज मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि सावन महोत्सव के इस पावन पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजना विकास उपाध्याय अध्यक्षता डॉ. विनोद शिव शर्मा उपस्थित रहे पारम्परिक परिधान में समाज के सभी महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे समाज के द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज के मेघावी छात्रों का समाज द्वारा सम्मान किया गया।

महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा ओमप्रकाश पुजारी सचिव गरिमा व्यास ने बताया कि महिलाएं हरित श्रृंगार कर उपस्थित हुए और हरित श्रृंगार प्रतियोगिता,लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता,राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी निम्न रहे हरित श्रृंगार प्रथम नीलम रवि दीक्षित द्वितीय नेहा इन्दोरिया तृतीय ममता बजरंग शर्मा गीत प्रतियोगिता प्रथम जयश्री शर्मा,

द्वितीय प्रीति शर्मा तृतीय पूजा तिवारी लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता, प्रथम निशा शर्मा द्वितीय नीलम रवि दीक्षित तृतीय भाग्यलक्ष्मी शर्मा राखी सजाओ प्रतियोगिता प्रथम प्रियांशी जोशी,द्वितीय शिवी शर्मा,तृतीय वैदेही प्रोहित रही गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रह्लाद
मिश्र ने बताया कि 10वी 12वी में 90 प्रतिशत से अधिक मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया मेघावी छात्र सम्मान में अदिति जोशी साक्षी शर्मा,देवांशी मिश्रा वैभव शर्मा,राघव शर्मा एवं विशिष्ट सम्मान वशिष्ठा शर्मा का किया गया इस सावन के पावन पर्व के कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल के अध्यक्ष दुर्गा पुरोहित भी उपस्थित रहे ।
