संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- कार्यालय आयोजित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड तिल्दा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना घटक रफ्तार अंतर्गत सत प्रतिशत अनुदान के तहत सरसों मिनी किट का वितरण किया गया उक्त अवसर पर कार्यक्रम में किसान नेता राजू शर्मा कृषि समिति के सभापति द्वारा किसानों को मिनी किट का वितरण करते हुए किसानों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गुरुवा बाड़ी गौठान किसानों से अपील की गई गौठान में किसान मवेशी को खिलाने के लिए पैरा दान करने की अपील की गई है.
कर्मचारी अधिकारियों से भी शासन की योजना का लाभ शत प्रतिशत किसानों को मिलना चाहिए शर्मा ने कहा कि सरसों बीज की गुणवत्ता अच्छी है किसान इसके माध्यम से आगामी वर्ष के लिए बीज भी तैयार कर सकते हैं इन्हें बीज निगम के माध्यम से पंजीयन कराकर बीज निगम में बिक्री भी कर सकते हैं शर्मा ने आगामी वर्ष भी उक्त बीज को बोने की अपील की है राजू शर्मा ने कृषक राकेश वर्मा आकाश यदु सुरेश वर्मा भुवनेश्वर वर्मा रामकिशन वर्मा अन्य किस्मों को सरसों बीज का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जीएस यादव कृषि विकास अधिकारी गौराहा कृषि विकास अधिकारी दंडोतिया ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी निखिल ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी धनंजय साहू एनपीएम एवं बड़ी संख्या में किसान कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के पूर्व किसान नेता राजू शर्मा कृषि समिति के सभापति का किसान एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया.