रायपुर न्यूज़ धमाका // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से जीएसटी प्रणाली से राज्य के संसाधनों पर हुए असर, नक्सल समस्या से जुड़े नीतिगत विषयों, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास से जुड़े मुद्दों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से समन्वय संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी दिनों में राज्यों में होने वाले चुनावों पर मंथन होगा। प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। बघेल बुधवार सुबह 11 बजे रायपुर से विमान से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलेंगे। बता दें कि बघेल मई के पहले सप्ताह में प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं। इस दौरान सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने की तैयारी है। चर्चा है कि इस दौरान सरगुजा के हालात जानने के लिए राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी देंगे।
सीएम का आभार जताने पहुंचा आदिवासी प्रतिनिधिमंडल
सर्व आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के नेतृत्व में पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल ने वीरनारायण की प्रतिमा स्थापना और स्माकर के लिए 65 लाख रुपये देने के लिए बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी घोषणा के अनुरूप राजाराव पठार में देवगुड़ी के विकास, बलिदानी वीर नारायण सिंह की प्रतिमा की स्थापना और स्मारक निर्माण व बूढ़ादेव स्थल के विकास के लिए 65 लाख रुपये वीर मेला आयोजन समिति को प्राप्त हो चुकी है।
बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष 10 दिसंबर को बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के राजाराव पठार में आयोजित वीर मेले में मुख्यमंत्री ने 65 लाख रुपये के विभिन्न् कार्यों के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई, वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार के महासचिव कृष्ण कुमार ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।