
इंदौर,न्यूज़ धमाका :- इंदौर में तैयार हुए एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन 19 फरवरी को संभावित है। इस प्लांट के उदघाटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्यक्ष रुप से इसके उदघाटन समारोह में शामिल होंगे। नगर निगम द्वारा इस प्लांट को जीरो वेस्ट तकनीक के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इसमें प्लांट में गीले कचरे से बायो सीएनजी व खाद तैयार की जाएगी।अभी तक शहर में मौजूद दोनों बायो सीएनजी प्लांट में गीले कचरे में मिक्स कचरा आने पर उसका उपयोग खाद बनाने के लिए नहीं किया जाता था। इस वजह से ऐसे कचरे को नष्ट करना पड़ता है।
इसके बाद भी एक फीसद गीले कचरे में आने वाले प्लास्टिक, लकड़ी के सूखे कचरे की छंटाई के लिए अलग से प्रोसेसिंग यूनिट तैयार की जाएगी। ऐसे में बायो सीएनजी प्लांट में अतिरिक्त यूनिट में गीले के कचरे के साथ आने वाले सूखे कचरे जिससे खाद नहीं बनाई जा सकती है। उसकी छंटाई कर कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी और उसके बाद सूखे कचरे को अलग किया जाएगा।