संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,तिल्दा नेवरा,न्यूज़ धमाका :- नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो रवि भगत के आवाहन पर भाजयुमो तिल्दा शहर मंडल के नेतृत्व में तिल्दा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का पुतला जलाया वही भूपेश बघेल और उसके सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध में नारे लगाए वही मुख्य रूप से उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया नगर में गली-गली में शराब गांजा तस्करी हो रही है.
छोटे-छोटे बच्चे हाथों में चाकू लेकर घूम ले भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर ग्रामीण के महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा….. प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बना है तब से कानून व्यवस्था एकदम लचर हो गया है जिसके चलते असामाजिक तत्व के लोग और अपराधियों का हौसला बुलंद है जिसके चलते जघन्य अपराध दिनदहाड़े चाकू बाजी से निर्मम हत्या कर दिया जा रहा है.
वही छोटी सी छोटी बात पर खुलेआम गोलियां चल रही है बेटी बहनों नाबालिक तक से सामूहिक बलात्कार व हत्या अपराधी लोग खुलेआम कर रहे हैं ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में कोई कानून व्यवस्था है ही नहीं ! जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी खुलकर कर रहे हैं.
नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया अगर इसी तरह से चलता रहा तो कानून व्यवस्था के लिए और बेटियों के महिलाओं के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन करने को तैयार है रोड में उतरने को तैयार है खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है और सरकार में जवाबदेही विधायक मंत्री गिल्ली डंडा खेलने में मस्त है.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम पंजवानी जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष सौरभ जैन मंडल महामंत्री ,,विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका, नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ नेता, मनोज निषाद महामंत्री व पार्षद, सतीश निषाद पार्षद व अध्यक्ष भाजयुमो, चंद्रकला वर्मा पार्षद , विनोद नेताम अध्यक्ष अनुसूचितजन जाति , मोहित विधानी , नीरज लाहोटी, प्रियांक सोनी, राजू कुरैशी अध्यक्ष अल्पसंख्यक, शिव वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ,देव अग्रवाल, राजू निषाद ,तोरण निषाद ,जितेंद्र राजपूत,आदित्य तिवारी,