छत्तीसगढ न्युज धमाका। उत्तर प्रदेश सरकार भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम कुशभवनपुर करने की तैयारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों नाम बदलने की होड़ लगी हुई – एक-एक करके हर शहर और कस्बे के नाम बदले जा चुके हैं। प्रयागराज और मुगलसराय इनमें से प्रमुख हैं। इन शहरों का नाम बदले जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का आग्रह किया है। लंभुआ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने दावा किया कि सुल्तानपुर वास्तव में कुशभवनपुर या कुशनगरी के नाम से जाना जाता था और सुल्तानपुर नाम उन्हें “गुलामी की याद दिलाता है”।
देवमणि ने कहा-“कवि कालिदास ने अपनी पुस्तक रघुवंश महाकाव्यम में बताया था कि सुल्तानपुर वास्तव में कुशभवनपुर या कुशनगरी के नाम से जाना जाता था। कुछ दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग की थी। कुशभवनपुर का नाम जबरदस्ती बदल दिया गया। अब ऐसा नाम बदलने में क्या गलत है जो हमें गुलामी की याद दिलाता है।”
2018 से कर रहे हैं यह मांग
भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने 2018 में भी राज्य विधानसभा में भी यह मांग उठाई थी। इस बीच सुल्तानपुर नगर परिषद की अध्यक्ष बबीता जायसवाल ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम कुशभवनपुर करने की तैयारी कर रही है। जायसवाल ने कहा, “इस बारे में एक प्रस्ताव 6 जनवरी, 2018 को परिषद की बैठक में पारित किया गया था और सरकार को भेजा गया था।”
योगी का आश्वासन- जल्द बदलेंगे नाम
बबीता जायसवाल ने दावा किया कि करीब तीन महीने पहले यहां के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले का नाम बदलने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि यह जल्द ही किया जाएगा।