NFT लॉन्च करने जा रहे हैं – बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नवंबर में अपना NFT लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वो डिजिटल एसेट कारोबार की दुनिया में कदम रखने वाले पहले अभिनेता बन जाएंगे। दुनियाभर में अब तक करीब 2.5 अरब डॉलर के NFT की बिक्री हो चुकी है। NFT का कॉन्सेप्ट हम सब के लिए नया है। इसलिए यहां हम बता रहे हैं कि यह क्या होता है, कैसे काम करता है, आप इसका उपयोग कैसे करें और इसे कहां से खरीद पाएंगे।
क्या है NFT
आपने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पहले भी सुना होगा। यह एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है। NFT भी असल में क्रिप्टोकरेंसी जैसा डिजिटल एसेट होता है। इसे ऑनलाइन खरीदा और बेचा जाता है। इसके जरिए कला, संगीत, वीडियो, गेम आदि का डिजिटल व्यापार होता है। NFT में भी क्रिप्टो जैसे ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है। NFT बेचने वाले को पैसा भी क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मिलता है।
अमिताभ की NFT में क्या होगा
अगर आप अमिताभ बच्चन की NFT को लेकर उत्साहित हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इसमें क्या होगा। अमिताभ बच्चन की NFT में उनसे जुड़े लिमिटेड आर्टवर्क का यूनीक कलेक्शन होगा। इसमें उनके दस्तखत वाले शोले के पोस्टर होंगे। उन्होंने अपने पिता की कविता मधुशाला का पाठ किया है और यह भी आपके इसमें सुनने को मिलेगा। इसके अलावा भी इस NFT में अमिताभ से जुड़ी ऐसी कई चीजें होंगी, जो किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं।
आप कैसे उपयोग कर पाएंगे, कहां से खरीदें
अमिताभ ने बताया है कि इस डिजिटल एसेट की बिक्री नवंबर से शुरू होगी। आप BeyondLife.Club पर लॉग इन करके यह डिजिटल एसेट खरीद पाएंगे। यहां ऑक्शन के जरिए अमिताभ की NFT की बिक्री होगी। यह NFT खरीदने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। बाद में आप इसी प्लेटफॉर्म पर अपने पास मौजूद एसेट की बिक्री भी कर पाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने बताया है- कि वो अपनी NFT को Rhiti एंटरटेनमेंट और नो कोड एनएफटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म GuardianLink के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने Rhiti एंटरटेनमेंट सिंगापुर को जॉइन किया है और मैं जल्दी ही इस प्लेटफॉर्म पर NFT लॉन्च करूंगा।”