कमलनाथ अपने उद्योगपति दोस्तों को गाय और गौशाला की जमीन बेचने की तैयारी में थे,
छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका । सरकार पर बड़ा आरोप – बीजेपी की राजनीति के केन्द्र में रही गाय एक इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद एक बार फिर सियासत के केन्द्र में आ गई है। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सारंग ने कमलनाथ पर गायों के साथ ही गौशाला की जमीनों को उद्योगपतियों से सौदा किए जाने का आरोप लगाया है।
सारंग ने कहा- कमलनाथ उद्योगपतियों और बड़े कॉर्पोरेट को मध्य प्रदेश की गायों को बेचने की तैयारी में थे। गाय के साथ-साथ गौशालाओं की जमीन को भी अपने उद्योगपति दोस्तों को बेचने की तैयारी में थे। पता लगते ही बीजेपी सरकार ने इस प्रक्रिया को ध्वस्त किया। गाय का व्यवसाय करने की कोशिश की।